हापुड़। कैराना सांसद इकरा चौधरी को सम्भल जाने के दौरान पुलिस ने टोल प्लाजा पर रोक लिया और वापस दिल्ली भेज दिया। इकरा को वापस भेजने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। दोपहर तक पुलिस फोर्स टोल प्लाजा पर रहा तैनात। बता दें कि सम्भल की जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर बीते रविवार को हिंसा हुई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी। पीड़ित परिवारों से मिलने जाने के लिए शनिवार को कैराना सांसद इकरा चौधरी दिल्ली से सम्भल जाने के लिए निकली थी। सपा के सांसदों के सम्भल जाने की सूचना पर सुबह से ही पुलिस प्रशासन टोल प्लाजा पर तैनात था, जब टोल प्लाजा पर इकरा हसन की गाड़ी पहुंची तो पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया। सांसद सम्भल जाने की बात पर अड़ गई, जिसके बाद पुलिस ने इकरा हसन को वापस दिल्ली भेज दिया। सांसद इकरा हसन ने बताया कि वह पार्टी के आदेश के बाद सम्भल जा रही थी, पुलिस ने पार्टी के अलग-अलग नेताओं को अलग-अलग जगह पर रोका है। उन्होंने कहा कि सदन में सम्भल का मुद्दा उठाया जाएगा।