मुजफ्फरनगर। आगामी 22 दिसंबर को जनपद में होने जा रही पीसीएस परीक्षा को लेकर व्यवस्थाओं ने जोर पकड़ लिया है। जनपद भर के 22 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा के प्रश्न पत्र गुरूवार को जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचे। स्वयं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अपनी निगरानी में प्रश्न पत्रों को कोषागार में जमा कराया। अब इन्हें परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से पूर्व सैक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में पहुंचाया जायेगा। अगामी 22 दिसंबर को जनपद में बनाये गये 22 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा के प्रश्न पत्र गुरूवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जनपद में पहुंचे। स्वयं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की मौजूदगी में प्रश्न पत्रों को कोषागार में जमा कराया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह और नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप मौजूद रहे। परीक्षा आयोजन के संबन्ध में जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था हेतु भी पर्याप्त तैयारी रखी जायेगी तथा परीक्षा केन्द्रों के आसपास एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जाएगी। परीक्षा तिथि 22 दिसम्बर, 2024 को सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा सशस्त्र पुलिस बल के साथ निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घंटा पूर्व पहुंचेंगे, जबकि स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा दिवस को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने से 3 घंटे पूर्व पहुंचेंगें। ये सभी परीक्षा प्रारम्भ होने से लेकर परीक्षा समाप्ति तक केन्द्र पर सजग रहकर भ्रमणशील रहेंगें। परीक्षा केन्द्र पर अन्तरीक्षकों के परीक्षा कक्ष का आंवटन परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश से 30 मिनट पूर्व स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा रैण्डम आधार पर किया जाएगा, ताकि पारदर्शिता पर कोई प्रश्न चिन्ह न लगने पाये। परीक्षा के दिन स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा केन्द्र व्यवस्थापक व सह केन्द्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में प्रश्न पुस्तिका सह उत्तर पत्रक का ट्रंक एवं चाबियों से सम्बन्धित लिफाफे को भली-भांति चेक करेंगे कि प्रश्न पुस्तिका सह उत्तर पत्रक का ट्रंक एवं ट्रंक में लगे तालों की चाबियों से सम्बन्धित लिफाफा सही है या नहीं। उक्त तिथि एवं सत्र में जिस कलर एवं कोड का प्रश्न पत्र परीक्षा में प्रयुक्त होना है, वही कलर और कोड ट्रंक के ऊपर अंकित है और उसी केन्द्र से संबंधित है। प्रश्न पुस्तिका सह उत्तर पत्रक का ट्रंक सही होने की जिम्मेदारी पूरी तरह से केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की होगी। अन्तरीक्षकों की ड्यूटी विभिन्न कक्षों में परीक्षा दिवस को ही लगायी जाएगी, द्वितीय सत्र में अन्तरीक्षकों का कक्ष परिवर्तित कर दिया जाएगा, किसी भी दशा में संबंधित कक्ष में ड्यूटी की पूर्व सूचना अन्तरीक्षकों को नहीं दी जाएगी। परीक्षा से सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा आयोग के अधिकारियों के अतिरिक्त परीक्षा से जुडे़ अन्य कार्मिक और पुलिस कार्मिक किसी को भी परीक्षा केन्द्र में मोबाइल लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने अथवा कर्फ्यू लगे होने की स्थिति में परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र को ही कर्फ्यू पास की मान्यता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त परीक्षा को सकुशल, नकल विहिन एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराया जायेगा।
जनपद में पूर्व में भी पीसीएस की परीक्षा सम्पन्न कराई जा चुकी हैं। किंतु इस बार पहली बार जनपद के देहात क्षेत्रों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इनमे जय भारत इंटर कॉलेज छपार, केके इंटा कॉलेज बघरा व जय हिंद इंटर कॉलेज चरथावल शामिल हैं। यूं तो पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्थाएं जिला मुख्यालय पर बनाये गये परीक्षा केंद्रों की भांति यहां भी दुरूस्त रहेंगी, पर परीक्षा देने आने वाले गैर जनपदों के परिक्षार्थियों को यहां पहुंचने के लिए थोड़ी अलग से जहमत उठानी पड़ेगी। जिला मुख्यालय जैसी अन्य सुविधायें यहां उपलब्ध नहीं होंगी। आवागमन भी जिला मुख्यालय से जैसा नहीं होगा। इसके लिए प्रशासन को अलग से व्यवस्थाएं करनी पड़ सकती हैं।