मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर में चल रही मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के पॉचवे व अंतिम दिन फाइनल मैच खेला गया। जिसमें श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर की क्रिकेट टीम ने एसडी (पीजी), मुजफ्फरनगर की टीम को हराकर मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय क्रिकेट (पुरूष वर्ग) का खिताब अपने नाम कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मुजफ्फरनगर, तथा विशिष्ट अतिथियों मंे श्री मनोज पुंडीर, बीसीसीआई सदस्य, सचिव मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमोद कुमार तथा अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे। इस अवसर पर मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की ओर से आब्जर्वर/सेलेक्टर के रूप में प्रोफेसर संदीप गुप्ता, जेवी जैन कॉलेज, सहारनपुर उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुये प्रमोद कुमार विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग, श्रीराम कॉलेज ने बताया कि आज मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर की अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच एसडी(पीजी), कॉलेज, मुजफ्फरनगर तथा श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के बीच खेला गया। श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर में चल रही मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट (पुरूष) वर्ग प्रतियोगिता में पॉचवे दिन प्रतियोगिता का फाइनल मैच एसडी(पीजी), कॉलेज, मुजफ्फरनगर और श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के बीच खेला गया। जिसमें एसडी(पीजी), कॉलेज, मुजफ्फरनगर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर की टीम ने ताबतोड बल्लेबाजी कर 20 आवर्स में 7 विकेट खोकर 218 रनों का विशाल स्कोर खडा कर दिया। श्रीराम कॉलेज की ओर से सर्वाधिक रन प्रणव शर्मा ने 51 बॉलो पर 79 रन बनाये। वहीं कप्तानी पारी खेलते हुये टीम कप्तान अर्पित बालियान ने 20 बॉलो पर 61 रन बनाकर अपनी टीम को एक मजबूत स्कोर पर खडा किया। वही रनो का पीछा करने उतरी विपक्षी टीम एसडी(पीजी), कॉलेज, मुजफ्फरनगर के खिलाडी श्रीराम कॉलेज के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाये तथा जल्दी-जल्इी आउट हो गये। इस तरह एसडी(पीजी) मुजफ्फरनगर की टीम 8 विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई। एसडी(पीजी) मुजफ्फरनगर की ओर से सर्वाधिक रन टीम के कप्तान मानव राठी द्वारा 24 बॉलों पर 57 रन बनाये गये । इस तरह श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर की टीम ने एसडी(पीजी), मुजफ्फरनगर की टीम को 63 रनों के विशाल स्कोर से हराकर मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की क्रिकेट(पुरूष वर्ग) का खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर टीम कोच अमरदीप शर्मा, सहायक प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा विभाग रहे। प्रतियोगिता में अम्पायर आदिल राजा जैदी और पलक शर्मा रहे तथा स्कोरर जयदेव रहे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने विजयी टीम का उत्साहवर्द्वन किया तथा टीम के सभी खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मनोज पुंडीर, बीसीसीआई सदस्य ने विजयी टीम के सभी खिलाडियों को उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0एससी कुलश्रेष्ठ ने प्रतियोगिता में विजयी श्रीराम कॉलेज की क्रिकेट टीम का उत्साहवर्द्धन किया तथा भविष्य में भी ऐसा प्रदर्शन करने की कामना की। उन्होंने कहा कि यह बडे गर्व एवं हर्ष की बात है कि श्रीराम कॉलेज की क्रिकेट टीम ने मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट(पुरूष वर्ग) का खिताब जीता है। इस अवसर पर डॉ0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्य श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर ने श्रीराम कॉलेज की क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि श्रीराम कॉलेज ने मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता जीतकर इतिहास रच दिया है। यह खेल के प्रति उनकी लगन तथा निरन्तर प्रयास करने के कारण ही सम्भव हो सका है। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा ने विजयी टीम के सभी खिलाडियों को शानदार प्रदर्शन करने पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्तागण भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, तरूण तथा विश्वदीप कौशिक आदि उपस्थित रहे।