Sunday 22nd of December 2024 11:12:34 PM

गन्ने का भाव 500 रुपये कुंतल करने सहित कई मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन


 

Noor Bulletin-हिंदी न्यूज़ के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

शामली। भारतीय किसान यूनियन प्रधान ने किसानों व मजदूरों की विभिन्न समस्याओं की मुख्यमंत्री से समाधान की मांग की है। बुधवार को भाकियू प्रधान कार्यकर्ताआंे ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन भी सौंपा। जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन प्रधान के प्रदेशाध्यक्ष चौ. राजेन्द्र पंवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताआंे ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में किसानों व मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गयी कि गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जाए, गन्ना बकाया भुगतान जल्द व शत-प्रतिशत कराया जाए, स्मार्ट मीटर पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए, कृषि मंडी का विस्तार कर किसानों से उनकी फसलों का शत-प्रतिशत खरीद की जाए, चकबंदी विभाग में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों का तत्काल स्थानांतरण किया जाए, बैंकों में किसान क्रेडिट कार्डों में छूट दी जाए, गरीब किसानों का कर्ज माफ किया जाए, गन्ना क्रय केन्द्रों पर घटतौली पर पूर्णतया पाबंदी लगाई जाए, एमएसपी गारंटी कानून बिल पास किया जाए, सरकारी विभागों में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ग्रामीणों क्षेत्रों में चिकित्सालयों पर तैनात5 डाक्टरों को समय से ड्यूटी पर तैनात किया जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सरदार सतेन्द्र सिंह, युवा जिलाध्यक्ष पुलकित पंवार, सन्नी निर्वाल, विशाल पंवार, सचिन पंवार, गुरुपेज सिंह, जनरैल सिंह, हरभजन सिंह, दीवान सिंह, गुरुदीप संह, अखलाक राणा, वाजिद राणा, यतेन्द्र, चौ. करण सिंह, सुरेशपाल, अंकित पंवार, ओमदत्त शर्मा, गुजयंत सिंह आदि भी मौजूद रहे।

  • Tags

Related Articles



STAY CONNECTED

70603 Fans Like
63451 Followers Follow
20669 Subscribers Subscribe

ताज़ा समाचार