मुजफ्फरनगर। नगर निकाय अपने-अपने क्षेत्रों में विकास को ऐसा अमलीजामा पहनायें कि एक मिसाल कायम हो। विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। पन्द्रहवें वित्त के तहत सभी निकाय अध्यक्ष विकास के सभी लंबित कार्य पूर्ण करायें और ध्यान रखें कि विकास के कार्यों में भ्रष्टाचार न होने पाये। उक्त निर्देश जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने नगर निकायों की बैठक में दिये। जिलाधिकारी विकास भवन के सभागार में पन्द्रहवें वित्त के संबंध में बैठक ले रहे थे।
बैठक में मौजूद निकाय अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि विकास कार्यों को सम्पादित करने में उन सबकी महत्वपूर्ण भूमिका है। विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं रहेगा। पन्द्रहवें वित्त के तहत निकाय क्षेत्रों की सूरते बदलनी है। उन्होंने कहा कि विकास को लेकर सरकार दृढ संकल्पित है। सबको एक टीम के रूप में एक-एक पैसा सही दिशा में लगाना है। निकाय क्षेत्र में पथ प्रकाश, नालों की सफाई, सड़कों व गलियों की सफाई व्यवस्था को हर हाल में दुरूस्त कराना है। उन्होंने मौजूद कर्मियों को भी स्पष्ट निर्देश दिये कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लायें और आम जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करें। बैठक में शहर पालिकाध्यक्ष मिनाक्षी स्वरूप समेत तमाम निकायों के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।