Sunday 22nd of December 2024 11:06:49 PM

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया निमार्णाधीन गेस्ट हाउस का निरीक्षण, निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निर्माण पूर्ण करने के निर्देश


 

Noor Bulletin-हिंदी न्यूज़ के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन गेस्ट हॉउस का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता को परखा व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भोपा रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन गेस्ट हॉउस का स्थलीय निरीक्षण किया। गेस्ट हाउस का निर्माण कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। इस दौरान लोक निर्माण विभाग विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि 211.48 लाख की लागत से 4 सूट के गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमे डाइनिंग हॉल, मीटिंग हॉल, किचन आदि सभी सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक शासन द्वारा 2.63 लाख की धनराशि आवंटित हुई है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण व निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयुक्त हो रही सामग्री ईंट, मसाले, सरिया, मोरंग, निर्माणाधीन बिलि्ंडग के पिलर, इत्यादि मेटीरियल उच्च गुणवत्ता पूर्ण रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गेस्ट हाउस के निर्माण होने से जहां एक ओर शासकीय कार्य संपादित होंगे, वहीं आसपास के क्षेत्र का विकास भी होगा। निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता जितेन्द्र कुच्छल, नमीश चन्देल, पदम तोमर, हरेन्द्र पाल, महावीर सिंह, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

  • Tags

Related Articles



STAY CONNECTED

93145 Fans Like
96979 Followers Follow
64746 Subscribers Subscribe

ताज़ा समाचार