Sunday 22nd of December 2024 11:31:10 PM

अवैध अतिक्रमण पर चला एसडीएम का चाबुक


 

Noor Bulletin-हिंदी न्यूज़ के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

मंसूरपुर। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी को शिकायत मिल रही थी कि मंसूरपुर मार्ग पर कुछ लोगों के द्वारा अपनी दुकानों से आगे बढ़ा-बढाकर अतिक्रमण करके सामान रख लिया जाता है, जिस कारण रोड की चौड़ाई कम हो जाती है तथा उक्त मार्ग पर अनधिकृत तरीके से ई-रिक्शा व अन्य वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है, जिस कारण जाम की समस्या बनी रहती है। किसान जब अपना गन्ना लेकर मिल जाते हैं तो उन्हें वहां जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना दिवस के उपरांत एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी थाना मंसूरपुर पहुँची और पुलिस प्रशासन की टीम को अपने साथ लेकर स्वयं मंसूरपुर मार्ग पर उतर गई उन्होंने पैदल घूम कर स्वयं वहां पर दुकानदारों के द्वारा अपनी दुकान के आगे अतिक्रमण कर रखे हुए सामान को हटवाया और सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि आप लोग मानक के अनुसार अपनी दुकान के अंदर ही समान रखेंगे यदि किसी भी दुकानदार का सामान पुलिस प्रशासन को बाहर सड़क पर रखा हुआ मिलता है तो वे उस सामान को जब्त करा देंगी। एसडीएम ने अनाधिकृत तरीके से खड़े हुए कुछ वाहनों के चालान भी कटवाए। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि 03 दिन के भीतर अपना-अपना सामान स्वयं दुकान के भीतर कर लें अन्यथा तीन दिन बाद में वे स्वयं पुनरू निरीक्षण करेंगी, यदि किसी दुकानदार का सामान फिर सड़क पर अतिक्रमण करते हुए रखा मिला तो सामान को जब्त करा देंगी। एसडीएम ने यह भी दुकानदारों से कहा कि आप लोग अपनी दुकान नाले के पीछे बनाएंगे नाले पर कोई भी व्यक्ति अतिक्रमण नहीं करेगा यदि किसी का नाले पर अतिक्रमण है तो वह स्वयं तोड़ ले अन्यथा में जे.सी.बी के माध्यम से अवैध अतिक्रमण तुड़वाएंगी। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी का रौद्र रूप देखकर हड़कप मच गया और सभी दुकानदार अपना-अपना सामान उठाकर अंदर समेटने लगे। एसडीएम ने थाना अध्यक्ष मंसूरपुर को निर्देश दिया कि प्रतिदिन यहां पर देखें, यदि किसी का सामान सड़क पर मिले तो उसको जब्त करके थाने में रख लीजिए और यह भी सुनिश्चित कीजिए कि कोई भी अवैध अतिक्रमण सड़क पर न करे तथा सड़कों के दोनों तरफ वाहन भी खड़ा करके अतिक्रमणध्जाम ना लगे। यदि कोई वाहन ऐसा मिले जिसके कारण जाम की समस्या हो रही हो उस पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसको थाने में खड़ा करा दीजिए। किसी भी स्थिति में किसी भी राहगीर को किसानों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

  • Tags

Related Articles



STAY CONNECTED

80906 Fans Like
84295 Followers Follow
94004 Subscribers Subscribe

ताज़ा समाचार