जानसठ। थाने पर समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जहां डीएसपी व तहसीलदार ने संयुक्त रूप से थाने पर आए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और समस्याओं का समाधान किया गया। दिसंबर माह दूसरे शनिवार को जानसठ थाने पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां डीएसपी यतेन्द्र नागर व तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल ने संयुक्त रूप से थाने पर लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र से आए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता सुना इस दौरान मुख्य रूप थाना क्षेत्र के राजुपुर सैदी, भलवा अन्तवाडा किसानो के बीच गत दिनों खेत मे खडे हुए पेड़ काटने का विवाद चला आ रहा था जिसके चलते चौकी इंचार्ज भी लाइन हाजिर हों गए थे उसी शिकायत को लेकर शिकायत कों लेकर आज डीएसपी यतेन्द्र नागर व तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल ने समस्या को गंभीरता से सुना तथा गठीत कर मौके पर भेजा गया इस दौरान मुख्यरूप से इंस्पेक्टर क्राइम रुपकिशोर शर्मा, उप निरीक्षक मुकेश त्यागी, उपनिरीक्षक रामवीर सिंह, प्रधान प्रतिनिधि सदाकत बेग, लेखपाल प्रवीण कुमार, अमित कुमार ,शुभम गिरी, रामावतार, सुरेंद्र कुमार, आदि मौजूद रहे।