Monday 23rd of December 2024 03:56:10 AM

हकीकत नगर परियोजनाओं का सीईओ ने किया निरीक्षण


 

Noor Bulletin-हिंदी न्यूज़ के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

सहारनपुर। स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त संजय चौहान ने हकीकत नगर स्थित निर्मित जोनल ऑफिस व ई-सुविधा केंद्र तथा निर्माणाधीन सीनियर सिटीजन केयर संेटर का स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के सहायक परियोजना अधिकारी आकाश चौधरी ने मैप के साथ परियोजना की प्रगति से अवगत कराया। सीईओ चौहान ने अधिकारियों को जोनल ऑफिस व ई-सुविधा केंद्र की पूर्ण हो चुकी परियोजना को हैंडओवर की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए क्रियाशील कराने के निर्देश दिए। हकीकत नगर में एक ही परिसर में जोनल ऑफिस, ई-सुविधा केंद्र तथा सीनियर सिटीजन केयर सेंटर बनाये जा रहे हैं। इसमें दो परियोजनाएं, जोनल ऑफिस व ई-सुविधा केंद्र पूरी हो चुकी है और सीनियर सिटीजन केयर सेंटर अभी निर्माणाधीन है। सीईओ संजय चौहान ने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को गुणवत्तापूर्ण कार्य के साथ जल्दी से जल्दी सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्मार्ट सिटी अधिकारियों से परिसर में गाड़ी खड़ी करने के लिए शेड बनाने, भूमि समतलीकरण, पर्किंग, हार्टिकल्चर कार्य, बैंच, शुद्ध पेयजल, इण्टर लॉकिंग आदि कार्य के साथ परिसर को शीघ्र विकसित करने पर जोर देते हुए उसके लिए आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि आगामी स्मार्ट सिटी बोर्ड बैठक में उसे पारित कराया जा सके। उन्होंने कहा कि ई-सुविधा केंद्र में एक अपर नगरायुक्त के साथ निगम के निर्माण, टैक्स, स्वास्थय विभाग के कुछ अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था की जाए ताकि इस क्षेत्र के जोन से जुड़े वार्डाे के कार्य इसी केंद्र से हो सके और लोगों को नगर निगम मुख्य कार्यालय न जाना पडे़। निरीक्षण के दौरान डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल, परियोजना प्रबंधक जितेंद्र सिंह के अलावा कार्यदायी संस्था के सहायक परियोजना अधिकारी आकाश चौधरी आदि मौजूद रहे।

  • Tags

Related Articles



STAY CONNECTED

84038 Fans Like
14152 Followers Follow
70847 Subscribers Subscribe

ताज़ा समाचार