सहारनपुर। जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में आयोजित अंध विश्वास के विरूद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को प्रयोगांे के माध्यम से जागरूक किया। देवबंद विकास खंड के खेड़ा मुगल स्थित बनारसी दास इंटर कॉलेज व पुवांरका विकास खंड के देवला स्थित राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रमों का उद्घाटन नैनी प्रयागराज स्थित एकता इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार मिश्रा व भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की के रिसर्च स्कॉलर सुमित कुमार मावी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पण और दीप प्रज्जवलित कर किया। बनारसी दास इण्टर कॉलेज खेड़ामुग़ल के प्रधानाचार्य डॉ.राम लखन सिंह व राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज देवला की प्रधानाचार्या गरिमा तोमर ने अपने-अपने विद्यालयों में अन्य विभिन्न विद्यालयों से आये हुए बच्चों, अध्यापकों एवं अतिथियों का स्वागत किया। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अम्बरीष कुमार ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आवंटित कार्यक्रम के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित अंध विश्वास के विरुद्ध विज्ञान समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि विज्ञान ही समाज में फैले अंध विश्वास को प्रयोग के माध्यम से जागरूकता फैलाकर समाप्त कर सकता है। विशेषज्ञ प्रमोद कुमार मिश्रा ने सिर पर आग लगाकर बनाना, बिना माचिस के ग्लिसरीन रूपी घी से अग्नि प्रज्ज्वलित करना, जीभ पर कपूर जलाना, लोटे मे बार बार जल आना, बोतल का रस्सी को पकड़ लेना, चावल भर लोटे को चाकू से उठाना, खाली झोले से कागज को नोट और वस्तुओं को डबल मे बदलना, चुने से हाथ लाल होना, हाथ हिला कर नोट निकालना, जैसे 45 अंध विश्वासो को प्रयोगों के माध्यम से समाज में व्याप्त आडम्बरों एवं कुरुतियों का भंडाफोड़ किया। विशेषज्ञ सुमित कुमार मावी ने विद्यार्थियों को भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान के 11 प्रयोग करके दिखाए। उन्होंने कहा कि किसी भी अन्धविश्वास पर विश्वास न करे। इनके पीछे के विज्ञान को समझने का प्रयास करें। उन्होंने वस्तुओं की शुद्धता का मापन, ब्रह्माण्ड व उपग्रह की गति के सिद्धांतो की व्याख्या की। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी हमेशा उत्साही एवं प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित रहने चाहिए, तभी अंध विश्वास समाप्त होगा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विज्ञान की शपथ दिलायी गयी तथा पोस्टर प्रतियोगिता के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।