सहारनपुर। उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित सहारनपुर खादी महोत्सव में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा संचालित उद्यमी कार्यकर्ता सम्मेलन में उद्यम लगाने के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। स्थानीय कम्पनी बाग में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा संचालित उद्यमी कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के उपायुक्त ने उद्योग विभाग के सहयोग से उद्यम लगाने के बारे में जानकारी दी। प्रदर्शनी में प्रतिभागी स्टॉल संचालकों द्वारा स्वदेशी उत्पादों की खरीद के प्रति जागरूक किया गया। प्रदर्शनी के आयोजक परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी एसएल अग्रवाल ने उद्यमियों से अपील की कि सभी अपने-अपने गु्रपों में प्रदर्शनी के आयोजन के संबंध में मैसेज डालकर ज्यादा से ज्यादा उद्यमियों को बुलाकर उन्हें स्वदेशी उत्पादों की खरीद के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उप्र द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन, 2024-25 के अंन्तर्गत जनपद स्तरीय दो दिवसीय कृषक गोष्ठी 16 एवं 17 नवम्बर को प्रदर्शनी ग्राउण्ड में आयोजित की जायेगी। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा अध्यक्षता की जायेगी। इस अवसर पर इण्डियन इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप खन्ना, लघु भारती उद्योग के अध्यक्ष अनुपम गुप्ता, सहारनपुर हौजरी एसोसिएशन के अध्यक्ष मंजीत सिंह अरोरा, चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज एण्ड सर्विस के अध्यक्ष रविन्द्र मिगलानी, सहारनपुर इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष शिव कुमार गौड, सहारनपुर उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विवेक मनोचा आदि उपस्थित रहे।