शामली। शहर के धीमानपुरा रेलवे फाटक के निकट वाहन से गिरी गंदगी के कारण जहां लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पडा वहीं आसपास रहने वाले लोग व राहगीर बदबू से बेहाल नजर आए। बाद में लोगों की सूचना पर नगर पालिका के सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा सडक के बीच पडी गंदगी को हटाया। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह शहर के धीमानपुरा रेलवे फाटक पर किसी वाहन से काफी मात्रा में गंदगी सडक के बीच में गिर जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। सबसे ज्यादा परेशानी दुपहिया वाहन चालकों को हुई क्योंकि सुबह के समय घना कोहरे के कारण सडक पर पडी गंदगी नजर नहीं आयी जिस कारण कई दुपहिया वाहन चालक वहां फिसलकर गिर पडे। इसके अलावा पैदल जाने वाले राहगीरों को भी बदबू से दोचार होना पडा, वहीं आसपास रहने वाले लोग भी बदबू से परेशान रहे। बाद में आसपास के लोगों ने मामले की सूचना नगर पालिका के अधिकारियों को दी जिसके कुछ देर बाद नगर पालिका के सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा सडक के बीच पडी गंदगी को हटवाया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों का कहना है कि संभवतः सुबह के समय घरों से कूडा एकत्र करने के बाद उसे वाहन से कूडा स्थल पर ले जाने के दौरान यह गंदगी सडक पर गिरी।