शामली। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार को शहीद उधमसिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय जूनियर टेबल टेनिस, कबड्डी,् कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड़डी प्रतियोगिता में उधम सिंह स्पोर्टस स्टेडियम की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं ब्रह्म ज्योति पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी वीरेन्द्र सिंह ने किया।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता अंडर-15 बालक वर्ग में अभिनव प्रथम, सात्विक द्वितीय, उदित तृतीय, डबल टेबल टेनिस में मयंक-अर्णव ने प्रथम, यशदीप-आकिफ ने द्वितीय तथा पृथ्वी-आर्यन ने तृतीय स्थान हासिल किया। टेबल टेनिस बालिका वर्ग में चमकी पांचाल प्रथम, हर्षिता द्वितीय, एलेक्स तृतीय स्थान व डबल टेबल टेनिस में भूमिका व एलेक्स प्रथम, अनुष्का व पायल द्वितीय, हर्षिता व चमकी तृतीय स्थान पर रही। इसके अलावा टेबल टेनिस बालक अंडर-17 वर्ग में अर्श मलिक प्रथम, ओमवीर द्वितीय, अभय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा टेबल टेनिस बालिका अंडर-17 वर्ग में सुहाना प्रथम, खुशी द्वितीय, अनुष्का शर्मा तृतीय स्थान व डबल टेबल टेनिस में पारुल व सुनैना प्रथम, अनु व हर्षिता द्वितीय, सुहाना व चमकी तृतीय स्थान पर रही। कुश्ती प्रतियोगिता 70 किग्रा. भार वर्ग में रहमान प्रथम, अकरम द्वितीय, शान तृतीय, अर्पित चतुर्थ ने स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 74 किग्रा. भार वर्ग में मोसिन प्रथम, इमलाक द्वितीय, सन्नी तृतीय, कमल चतुर्थ ने स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 55 किग्रा. भार वर्ग में गौतम प्रथम, मौसम द्वितीय, विशाल तृतीय, हिमांशु ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर सचिव ओमसिंह वर्मा, एसएचओ संजीव भटनागर क्राइम ब्रांच, उपक्रीडा अधिकारी अश्वनी कुमार त्यागी, क्षेत्रीय युवा कल्याण प्रादेशिक विकास दल अधिकारी आकाश पंवार, हिमांशु अहलावत, कबडडी कोच संजू रानी, प्रशांत मलिक कुश्ती कोच, प्रमोद गुर्जर, विवेक शर्मा, शगुन तोमर आदि भी मौजूद रहे।