Sunday 22nd of December 2024 11:16:03 PM

Constitution Day : शिक्षण संस्थाओं में उल्लास के साथ मनाया गया संविधान दिवस


 

Noor Bulletin-हिंदी न्यूज़ के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

शामली। शहर के शिक्षण संस्थाओं में भी मंगलवार को संविधान दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को जहां संविधान की शपथ दिलायी गयी वहीं कालेजों में निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को शहर के वीवी पीजी कालेज में संविधान दिवस पर रासेयो के प्रथम एवं द्वितीय इकाई के स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं ने संविधान की शपथ ली। कार्यक्रम में मां शाकंभरी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समंवयक डा. भूपेंद्र कुमार, कालेज प्राचार्य प्रोफेसर डा. सुधीर कुमार, डा. प्रताप कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डा. मुकेश कनौजिया तथा अर्शी खान मौजूद रहे। कार्यक्रम में लगभग 35 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर संविधान दिवस पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल में डा. प्रताप कुमार और डा. छवि रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्वीटी, द्वितीय पर गिनिशा तथा तृतीय पर शिवम भारद्वाज रहे। वहीं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवम भारद्वाज, द्वितीय गिरीश तथा तृतीय स्थान स्वीटी को मिला। इस अवसर पर डा. नीना छोकरा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। वहीं सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में भी संविधान दिवस मनाया गया। इस मौके पर छात्राओं को संविधान की शपथ भी दिलायी गयी। महिला थाने की उप निरीक्षक रेणू चौधरी, सरकारी अधिवक्ता शैली भारद्वाज, हितेश जौहर ने संविधान में शामिल महिला अधिकारों के संबंध में जानकारी दी। इस माौके पर प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार, अनिता, संजीव कुमार संदीप कुमार अमित कुमार रवि गीता, सुरभि, दिव्या आदि भी मौजूद रहे।

श्री सत्यनारायण इंटर कालेज में संविधान दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि 26 नवम्बर का दिन भारतीय इतिहास का गौरवशाली दिन है। 26 नवम्बर 1949 को हमारे देश के संविधान को अंगीकृत किया गया था। डा. भीमराव अम्बेडकर संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। संविधान को तैयार करने में 2 वर्ष 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था। आज भारत का प्रत्येक नागरिक संविधान के छाया में स्वतंत्र, सुरक्षित तथा समानता के अधिकार से युक्त है। शोषण और दंबगो से रक्षा के लिए तथा मौलिक अधिकारो की रक्षा के लिए पुलिस तथा अदालत की व्यवस्था भी संविधान में है। इस मौके पर कला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ-चढकर भाग लिया। मौके पर घनश्याम सारस्वत, रामनाथ, महेश नारायण गौड, छवि शर्मा, नीतू अग्रवाल, उमा रानी, सारिका गर्ग तथा पूनम देवी का योगदान रहा। वीवी इंटर कालेज में संविधान दिवस के मौके पर संविधान के प्रति जागरूकता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रमाधिकारी डा. अनुराग शर्मा ने कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर द्वारा संविधान के रूप में एक ऐसा सशक्त अधिकार आम नागरिकों को दिया जिससे उसके अधिकार सुरक्षित और पोषित हो सके। इस मौके पर प्रधानाचार्य एसके आर्य, उप प्रधानाचार्य गुरदास सिंह, अमरपाल सिंह, प्रदीप आर्य, राजवीर सिंह, डा. विजय, सुमित आदि भी मौजूद रहे। वहीं आरके पीजी कालेज में भी संविधान दिवस मनाया गया। छात्र-छात्राओं को संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। मौके पर कालेज प्राचार्य प्रो. सतेन्द्र पाल, आरपी सिंह, तीनों कार्यक्रमाधिकारी प्रो श्रीकांत, डा. रोहित राणा एवं डा. एसके श्रोती ने छात्र-छात्राओं को संविधान प्रस्तावना की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डा. पीके सिंह, डा. सौरभ पांडे, डा. सचिन कुमार, सत्येंद्र शर्मा, अरविंद कुमार, रामवीर, अमित आदि उपस्थित रहे।

  • Tags

Related Articles



STAY CONNECTED

7946 Fans Like
59739 Followers Follow
85617 Subscribers Subscribe

ताज़ा समाचार