शामली। शहर के सेंट आरसी स्कूल में संविधान दिवस पर युवा संसद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने युवा संसद की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा संसद का मकसद देश के युवाओं में समाज की प्रगति के लिए बेहतर संवाद कौशल विकसित करना है। मंगलवार को स्कूल में आयोजित युवा संसद के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि दिनेश खटीक ने छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि युवा संसद का मकसद देश के युवाओं में समाज की प्रगति के लिए बेहतर संवाद कौशल विकसित करना है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र को मज़बूत करना ,छात्रों को संसद के कामकाज को समझने में सक्षम बनाना ,युवाओं की आवाज़ सुनना, युवाओं को जनता के मुद्दों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है। हमें संसदीय शैली की बहस, चर्चा, और निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में शामिल होने का मौका देती है। युवा संसद में छात्र-छात्राओं ने संसदीय शैली में बहस, चर्चा और निर्णय लेने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया। युवा संसद के मुख्य किरदारों में लोकसभा अध्यक्ष, प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, गृहमंत्री समेत अन्य छात्रों ने अपने रोल को बखूबी निभाया। कार्यक्रम में कक्षा 7 से 11 तक के 55 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि एमएलसी वीरेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, थानाभवन विधायक अशरफ अली खान, नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य उज्मा जैदी, अरविंद चौधरी, अभिषेक वर्मा, अंजू पवार, अंजुल चौधरी, अनुपम मित्तल, मनीष मित्तल, अजय गोयल, अभिषेक बालियान, भावना शर्मा, ऋषिका चौहान, प्रिया शर्मा, कुमारी दीपा आदि भी मौजूद रहे।