मुजफ्फरनगर। कस्बे के स्कूल केके पब्लिक स्कूल के स्काउट एंड गाइड छात्र-छात्राएं राज्यपाल से मिले और अविस्मरणीय पल बिताये। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड्स की स्थापना दिवस व संविधान दिवस के अवसर पर हुई इस मुलाकात में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्र-छात्राओं को अच्छा नागरिक बनने के टिप्स दिये। फलावदा रोड स्थित केके पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लखनऊ स्थित राजभवन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड्स की स्थापना दिवस व संविधान दिवस के अवसर पर मुलाकात की। इस दौरान विद्यालय से कक्षा 9 से रेनि, आराध्या, आरनव तथा कक्षा 8 से विनायक ने प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन के साथ राज्यपाल आनंदी पटेल से मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल को हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड्स का बैच तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्काउट एंड गाइड के बारे में बताया। राज्यपाल ने भी सभी बच्चों को आशीर्वाद के स्वरूप चॉकलेट देकर उनसे बातचीत की तथा बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए टिप्स दिए। प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन ने बताया कि इससे बच्चों में अनुशासन आत्मविश्वास की भावना जागृत होती है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन ने अपने विद्यालय की टीम तथा प्रबंधक अशोक कुमार अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्वेता राठी, मनोज सिंह सिंधु, डॉक्टर मनमोहन आदि अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।