Sunday 12th of January 2025 06:43:23 PM

करोड़ो की शादीः निकाह पढ़ाने वाले काजी को मिलंे 11 लाख, मेरठ की शादी सोशल मीडिया में वायरल


 

Noor Bulletin-हिंदी न्यूज़ के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

मेरठ। एनएच-58 पर स्थित एक मशहूर रिसॉर्ट में एक करोड़ों की शादी हुई, जिसकी वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, इस शादी की वीडियो को भी देख रहा है वही अपने दांतो तले उंगली दबा रहा है। इस शादी समारोह में 2 करोड़ 56 लाख रुपये सूटकेसों में भरकर नकद दहेज में दिए गए। इस शादी में दिये गये करोड़ों के कैश का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। इस शादी में दूल्हे को तो करोड़ों रुपये का दहेज मिला हीं, मगर निकाह कराने वाले काजी को 11 लाख रुपये दिए गए, जिससे निकाह पढाने वाले काजी की भी बल्ले-बल्ले हो गई। शादी समारोह की मुख्य रस्म जूता चुराई में भी दुल्हे पक्ष के ओर से सालियों को 11 लाख रुपये मिलें। निकाह के बाद 8 लाख रूपये मस्जिद में भी दिये गय। मेरठ क्षेत्र में हुई इस शादी में युवती के परिजनों ने दूल्हे पक्ष को दहेज में 2 करोड़ 56 लाख रुपये की भारी भरकम रकम दी है। बड़े-बड़े सूटकेस में भरकर ये रकम लाई गई थी। इस सम्बन्ध में जब अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कि शादी-विवाह परिवार का निजी मामला है। यदि कोई शिकायत मिलती है तो उसकी जांच की जा सकती है। शिकायत के आधार पर ही कार्रवाई संभव है। इस करोडों की शादी का वायरल वीडियों इनकम टैक्स और ईडी के अधिकारियों तक भी पहुंचा होगा? देखने वाली बात ये है कि अधिकारी इस सम्बन्ध में कोई कार्रवाई करते हैं या नहीं।

  • Tags

Related Articles



STAY CONNECTED

83693 Fans Like
18840 Followers Follow
86053 Subscribers Subscribe

ताज़ा समाचार