कादिर राणा के बेटे शाह मौहम्मद को डीजीजीआइ की टीम ने विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने शाह मोहम्मद को दोनों पक्षों को सुनने के बाद 18 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। शाह मौहम्मद की फर्म राणा स्टील पर डीजीजीआई की जांच में 22 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है। दो साल की अवधि में किए गए टैक्स चोरी से संबंधित दस्तावेज टीम ने अदालत में पेश किए। शाह मौहम्मद के वकीलों ने बहस के दौरान तर्क दिया कि उनकी फर्म का 200 करोड़ रुपये का वार्षिक टर्नओवर है और उनकी एक प्रतिष्ठित व्यापारिक फर्म है। शाह मौहम्मद के वकीलों ने कोर्ट से आग्रह किया कि टैक्स की 10 प्रतिशत राशि जमा कराकर उन्हें रिहा कर दिया जाए। पूर्व सांसद एवं सपा नेता कादिर राना की फैक्ट्री में डीजीजीआइ की टीम ने छापा मारा था। टीम का विरोध कर फैक्ट्री कर्मचारियों ने टीम पर हमला कर दिया था एक गाड़ी में पथराव कर तोड़फोड़ की गई। पूर्व सांसद के एक पुत्र को टीम ने हिरासत में लिया था, जिसे लेकर वह मेरठ चली गई थी। उसके बाद टीम ने कार्रवाई शुरू की थी।