Sunday 22nd of December 2024 10:38:58 PM

मीरापुर विधान सभा क्षेत्र में होगा सूरमाओ का जमवाड़ा, अखिलेश, ओवैसी, जयंत, आज़ाद करेंगे प्रचार


 

Noor Bulletin-हिंदी न्यूज़ के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

मुज़फ्फरनगर । मीरांपुर उप चुनाव में सोमवार को प्रचार का अंतिम दिन होगा। ऐसे में हर राजनीति दल के पुरोधा चुनावी रण क्षेत्र में सोमवार को अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे। बकायदा इसके लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। चुनावी रण क्षेत्र में मौजूद हर राजनीतिक दल के सुप्रीमो आज मीरांपुर क्षेत्र में मौजूद रहकर तदाताओं को रिझाने का भरसक प्रयास करेंगे। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी, आजाद समाज पार्टी सुप्रीमो चन्द्रशेखर आजाद, एआईएमआईएम सुप्रीमो असद्दुदीन औवेसी प्रचार के अंतिम दिन मतदाताओं की मनोस्थिति को टटोलने मीरांपुर क्षेत्र में पहुंचेंगे। बताते चलें कि प्रदेश की नौ विधान सभाओं पर चल रहे उप चुनाव में मीरांपुर हॉट सीट बन चुकी है।

इस सीट को हर राजनैतिक दल अपने खाते में लाना चाहता है और इसके लिए सभी दलों के नेता दिन रात यहां प्रचार में जुटे हैं। भाजपा खाते से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, मंत्री जितिन प्रसाद शर्मा, केन्द्रीय मंत्री एसपी बघेल, मंत्री सोमेन्द्र तोमर यहां प्रचार करने पहुंच चुके हैं। जबकि शहर विधायक व प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान तो यहां दिन रात प्रचार में जुटे हैं। रालोद खाते से मीरांपुर क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी दो रैली कर चुके हैं।

रालोद प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राम, पूर्व सांसद मलूक नागर, रालोद के तमाम विधायक भी यहां आ चुके हैं। इसकेअलावा कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने तो यहां कमान संभाल ही रखी है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल और सांसद इकरा हसन सपा के खाते से यहां प्रचार करने पहुंच चुके हैं। एक दिन पूर्व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की ककरौली में रैली थी, पर हिंडन तक पहुंचे अखिलेश यादव का हैलीकॉ∂टर एअर फोर्स के अभ्यास के चलते उड़ नहीं पाया था। अब चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। सोमवार को प्रचार आखिरी दिन है। इसलिए सभी राजीतिक दलों के सूरमा यहां पहुंचेंगे। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी मीरांपुर क्षेत्र में रोड शो करने आयेंगे। दोनो नेता भरसक प्रयास करेंगे कि मतदाताओं को रिझाने में वे सफल हों।

दोनो ही नेताओं को युवा वर्ग में खासा क्रेज़ है। इसलिए सर्वाधिक भीड़ इन दोनो के रोड शो में दिखाई दे सकती है। उधर एक खास वर्ग के युवओं में आजाद समाज पार्टी सुप्रीमो चन्द्रशेखर आजाद, आईएमआईएम सुप्रीमो असद्दुदीन औवेसी खासा प्रभाव रखते हैं। ये दोनो भी सोमवार को मीरांपुर क्षेत्र में रहकर मतदाताओं को साधेंगे। इन सभी नेताओं की मीरांपुर क्षेत्र में एक ही दिन में मौजूदगी प्रचार को गर्माहट प्रदान करेगी। जनता इनमें से किस के वादे, तंजों, आरोपों और भाषणों से प्रभावित होकर मतदान करेगी इसका पता बुधवार को मतदान के दौरान मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर करेंगे, जिसका खुलासा 23 नवम्बर को मतगणना के दौरान होगा।

  • Tags

Related Articles



STAY CONNECTED

61191 Fans Like
79242 Followers Follow
45638 Subscribers Subscribe

ताज़ा समाचार