मुज़फ्फरनगर । शनिवार को ककरौली में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा स्थगित होने के बाद चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 18 नवंबर को अखिलेश यादव मीरांपुर विधान सभा क्षेत्र में रथ यात्रा निकालेंगे । ककरौली में जनसभा में हजारों की भीड़ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सुनने पहुंची थी पर अखिलेश यादव नहीं पहुंचे। अखिलेश यादव लखनऊ से प्राइवेट विमान द्वारा हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद पहुंचे थे पर वायु सेना के अभ्यास करने के चलते उनके हेलीकाप्टर को उड़ने की अनुमति नहीं मिली थी। अखिलेश यादव के न आ पाने के कारण उनको सुनने आई उनके समर्थकों की भीड़ मायूस होकर वापस लौट गई थी । चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 18 नवंबर को अखिलेश यादव मीरांपुर विधान सभा क्षेत्र में रथ यात्रा निकालेंगे, जो दोपहर 12 बजे से शुरू होकर चुनाव प्रचार समाप्त होने तक मीरांपुर विधान सभा के गांव-गांव में भ्रमण करेगी। रोड शो का कार्यक्रम का सपा प्रत्याशी द्वारा जारी किया गया है और इसकी घोषणा ककरौली में जनसभा में भी मंच से की गयी थी।