Sunday 22nd of December 2024 11:34:10 PM

मेरठ के युवक को सऊदी में मौत की सजा, मादक पदार्थ रखने का आरोप


 

Noor Bulletin-हिंदी न्यूज़ के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

मेरठ जिले के मुंडाली के रछोती गांव का रहने वाले जैद को नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में सऊदी में सजा-ए- मौत का फरमान जारी किया गया। जानकारी के अनुसार मेरठ जिले के गाव का रहने वाला ज़ैद सऊदी में कार चलाने का काम करता था । जैद को जेद्दाह सेंट्रल जेल में 15 जनवरी 2023 को बंद किया करके रखा गया था। पुलिस के अनुसार जैद पर 700 ग्राम मादक पदार्थ तस्करी करने का आरोपी है। ज़ैद सात भाई बहनो में दूसरे नंबर का था। ज़ैद का बड़ा भाई भी सऊदी में कार चलता हे। अब ज़ैद को सऊदी अरब की क्रिमिनल कोर्ट ने मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है। मौत की सजा सुनकर परिवारजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालो ने बताया की ज़ैद में सऊदी में कार चालक की नौकरी करने गया था। उन्हें नहीं पता की कैसे वो मादक पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार हुआ। पहले वो एक कंपनी की गाड़ी चलता था उसके बाद वो एक पुलिस वाले का निजी ड्राइवर बन गया था। इसी दौरान उस पर मादक पदार्थ रखने का आरोप लगा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं इसकी खबर मेरठ पुलिस को भी दी गई। मेरठ पुलिस ने परिजनों को इसकी जानकारी दी तो घर में कोहराम मच गया। सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने इस मामले में मेरठ के एसएसपी को नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि जैद के परिवार वाले अगर उसकी पैरवी करना चाहते हैं तो कोर्ट में संपर्क कर सकते हैं। जैद के परिवार ने सऊदी अरब जाकर कोर्ट में अपील करने का निर्णय लिया है। पुलिस का कहना है कि सऊदी अरब के कानूनों में दखल संभव नहीं है। पुलिस ने रिपोर्ट तैयार कर संबंधित अधिकारियों को भेज दी है। परिजनों ने कहा कि जैद ईमानदार और मेहनती था। लेकिन तस्करी के मामले में फंसे होने की खबर ने उन्हें तोड़ दिया है।

  • Tags

Related Articles



STAY CONNECTED

68070 Fans Like
50528 Followers Follow
46009 Subscribers Subscribe

ताज़ा समाचार